बरेली, जुलाई 23 -- महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी अजय साहनी ने मंगलवार को बरेली के विभिन्न थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान डीआईजी ने हेल्प डेस्क के रजिस्टर चेक किए और उसके प्रभावी संचालन हेतु दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी शिकायतों को विनम्रतापूर्वक सुनकर निस्तारण कराएं। महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर में आवेदिका का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख किया जाए और समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही के संबंध में स्पष्ट उल्लेख किया जाए। हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के तीन दिन बादक जांच अधिकारी फीडबैक लेकर स्वयं रजिस्टर में अंकित करें...