सोनभद्र, नवम्बर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस लाइन चुर्क परिसर में गुरुवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने महिला और बालिका अपराधों में त्वरित कार्रवाई किए जाने तथा अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश संबंधितों को दिया। इस दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक विश्लेषण किया। उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक अध्ययन तथा महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों की तीन वर्षीय तुलनात्मक स्थिति को जाना। वहीं अनावरण के लिए शेष गंभीर अपराधों हत्या, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी, अन्य चोरी की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की प्रगति तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की स्थिति जाना। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन प्रशिक्षण एवं पोर्टलों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। एसप...