अमरोहा, दिसम्बर 3 -- चोरी, लूट, व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जाए। अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। मंगलवार को नगर कोतवाली में सर्किल के सभी विवेचकों का अर्दली रूम करते हुए एसपी अमित कुमार आनंद ने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए विवेचक से विवेचना लंबित रखने का कारण पूछा। कोई भी विवेचक सटीक जवाब नहीं दे पाया। एसपी ने अकारण विवेचना लंबित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिए। हिस्ट्रीशीटर, वांछित व ग...