गाजीपुर, मार्च 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आईजी मोहित गुप्ता ने अधिकारियों को टॉप टेन गुण्डा अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मिशन शक्ति में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। वहीं सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को टैब व महिला एवं पुरुष बीट पुलिस कर्मियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। आईजी मोहित गुप्ता ने कहा कि आगामी पर्व ईद, नवरात्रि आदि के लेकर सकुशल संपंन कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होने अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। महिला संबंधी अपराधों की...