संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसओ के साथ क्राइम मीटिंग की। जनपद में घटित घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। समयबद्ध रुप से लंबित प्रकरणों का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया। एसपी ने बरामदगी के लिए शेष अपहृताओं की बरामदगी, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की बात कहीं। इसके साथ ही गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। आपरेशन कनविक्शन के तहत गम्भीर अपराधों, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट,...