बाराबंकी, जून 18 -- बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लंबित विवेचनाओं, गंभीर अपराधों और महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। वे जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिसलाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले के समस्त थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कोई संगठित गिरोह बनाकर अपराध कर रहा है, तो उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल, भूमि विवाद, गौ तस्करी, चोरी, लूट, हत्या और अन्य गंभीर मामलों की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढं...