गौरीगंज, मार्च 6 -- अमेठी। बुधवार की रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कार्यालय गौरीगंज में सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी किया। उन्होंने होली, रमजान व ईद पर्व को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही करने, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर निगरानी करने, महिला संबन्धी अपराधों पर अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने, रात्रि गश्त बढाने, बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की चेकिंग करने के निर्देश दिए। एसपी ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग के भी निर्देश दिए। गोष्ठी में एएसपी हरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...