पिथौरागढ़, दिसम्बर 18 -- पिथौरागढ़। एएचटीयू, सीडब्लूसी व चाइल्ड हैल्पलाइन की संयुक्त टीम ने मिलकर राइंका टोटानौला में जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान टीम आये कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी, साथ ही बच्चों को भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, साइबर अपराध, मानव तस्करी व नशे से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया। यहां प्रधानाचार्य विक्रम सिंह पाल, हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिमवाल, हेड कांस्टेबल संगीता छावड़ा, कांस्टेबल महेन्द्र महर, कांस्टेबल निर्मल किशोर, चाइल्ड हैल्पलाइन व सीडब्लूसी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...