उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी सहित जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा पुलिस कार्यालय और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे। अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसपी ने गंभीर अपराधों से जुड़े लंबित मामलों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही वांछित आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी जय प्रकाश सिंह ने शातिर व अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित ...