संभल, दिसम्बर 6 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला फतेहपुर में एक महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह पत्नी को गांव का ही युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित के अनुसार वह रोज की तरह काम पर गए थे, लेकिन जब घर लौटे तो उनकी पत्नी घर से नदारद मिली। काफी खोजबीन और पड़ोस में पूछताछ के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने यह भी बताया कि पत्नी घर से कुछ नकदी और जेवरात भी साथ लेकर गई है। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने कपिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...