गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादनगर, संवाददाता। एक संगठन के पदाधिकारी के एआई की मदद से बनाए गए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। उनके साथ एक महिला को दिखाया गया है। पीड़ित को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। शनिवार को पीड़ित ने मुरादनगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक संगठन के पूर्व पदाधिकारी मुरादनगर क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कार्यालय पर एक महिला काम करती थी। महिला एक साल पहले काम छोड़ चुकी है। आरोप है कि महिला के साथ उनकी एआई से फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अब पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहा है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि तहरीर के आधार पर राकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे...