जहानाबाद, नवम्बर 7 -- अरवल, निज प्रतिनिधि करपी प्रखंड के शहर तेलपा पंचायत में ½व महेंिदया में ज्ञान जीविका महिला संकुल संघ की दीदियों द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान दीदियों ने हाथों में तख्तियों और बैनर लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाएऔर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली के उपरांत दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु शपथ भी ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने गाँव के प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर दीदियों ने कहा कि हर वोट लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। फोटो- 07 नवम्बर अरवल- 15 कैप्शन- अरवल जिले के महेंदिया में शुक्रवार को मतदान प्रतिशत बढ़ाने क...