मिर्जापुर, जून 11 -- चुनार। अदलपुरा स्थित शीतला धाम में वाराणसी से दर्शन पूजन करने आई महिला श्रद्धालु के गले से चेन और पर्स गायब हो गया। वाराणसी से करन सिंह अपने परिवार के साथ शीतला धाम दर्शन पूजन करने आए थे। साथ में उनकी भाभी ज्योति सिंह भी दर्शन पूजन करने के लिए लाइन में लगी थी। उसी दौरान उनके गले से चेन व पर्स गायब हो गया। पर्स में एक लाख पांच हजार रुपए थे। पीड़िता ने अदलपुरा चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच की। जांच में तीन महिला की पहचान हुई। दो महिला स्नेचर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि तीसरी महिला मौके से भाग निकली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...