आदित्यपुर, सितम्बर 24 -- आदित्यपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने दुर्गापूजा के मद्देनजर मंगलवार शाम विभिन्न पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान एमटाइप स्थित प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे, जहां पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, दर्शनार्थियों के वाहनों हेतु पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस दौरान श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी मौजूद थे। एसपी ने सभी पूजा कमेटियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ...