बागपत, मई 12 -- बिनौली। जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज की होनहार प्रशिक्षु महिला शूटर वंशिका चौधरी का भारत सरकार द्वारा संचालित खेलों इंडिया सेंटर दिल्ली में चयन हो गया है। इससे रेंज के शूटरों में खुशी हैं। माखर गांव निवासी किसान नीलम कुमार की पुत्री वंशिका चौधरी ने बीते वर्ष दिसंबर माह में दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई 67 वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 600 में से 569 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया की टॉप टेन सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी के बलबूते उसका खेलो इंडिया के सेंटर दिल्ली में चयन हो गया। कोच वाजिद खान ने बताया चयनित शूटर को आठ वर्ष तक शूटिंग प्रशिक्षण के साथ रहना खाना सभी निशुल्क व प्रतिमाह दस हजार रुपेय प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। रविवार को रेंज अध्यक्ष विनोद तोमर, सुमित राठी, इंटरनेशनल शूटर शेफाली तोमर न...