मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में महिला शिल्प कला पोखर के पास मछली बाजार बनेगा। आठ हजार वर्गफीट में इसका निर्माण होगा। इसमें शेड, मछली बेचने का प्लेटफॉर्म, पानी के लिए बोरिंग से लेकर जिंदा मछली स्टोर करने वाले हौज की भी व्यवस्था होगी। शौचालय, बिजली व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में बीते 10 फरवरी को प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने नौ मछली बाजार के निर्माण को लेकर मत्स्य निदेशक को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में पांच प्रखंड स्तरीय और चार पंचायत स्तरीय मछली बाजार के निर्माण कराना शामिल है। मुशहरी प्रखंड अंतर्गत महिला शिल्प कला पोखर के अलावा डुमरी पोखर में प्रखंड स्तरीय और तरौरा गोपालपुर पोखर में पंचायत स्तरीय मछली बाज...