सिद्धार्थ, अक्टूबर 16 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बांसी रोडवेज पर एक महिला शिक्षिका के साथ एक सहायक अध्यापक ने दुर्व्यवहार करने के साथ उसे पैर से मारा था। इस आरोप के बाद बीएसए ने जांच के साथ संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया है। महिला सश्क्तिकरण को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक गंभीर होने के साथ उनकी सुरक्षा के लिए लगातार कार्यक्रम चला रहे है इन सबके बीच 14 अक्टूबर को बांसी रोडवेज के सामने सड़क पर एक शर्मनाक घटना हुई। मिठवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिसई खुर्द में तैनात शिक्षिका स्वाती चटर्जी जो बस से प्रयागराज से लौटी थी उन्हें सार्वजनिक रूप से पूर्व मावि अकलोहिया में तैनात सहायक अध्यापक शहाब मजरूह द्वारा सड़क पर पैर से मारा गया। इसकी जानकारी बीएसए को हुई तो उन्हो...