गंगापार, अक्टूबर 9 -- बुधवार को मिशन शक्ति अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कालेज प्रयागराज में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो कोरांव की अध्यापिका सोनम सरोज को श्रेष्ठ शिक्षण तथा उत्कृष्ट सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए तथा कक्षा 11 की छात्रा श्रेया सिंह को पूरे जनपद में प्रथम स्थान तथा प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायाधीश मंजू रानी चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, एडीएम प्रयागराज तथा डीपीओ प्रयागराज आदि रहे। प्रधानाचार्य डा अवधेश कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...