रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव में जिले के विकास खंडों में कार्यरत महिला शिक्षकों को मतदान ड्यूटी के लिए 30 से 80 किलोमीटर दूर के बूथों पर तैनात किया है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। इस मामले में राजकीय शिक्षक संघ व प्रांतीय तदर्थ समिति ने गुरुवार को शिक्षा विभाग मुख्यालय पर पहुंच कर नोडल अधिकारी कार्मिक (सीईओ) केएस रावत को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि रुद्रपुर विकास खंड की 38 महिला शिक्षिकाओं को खटीमा, सितारगंज व अन्य सुदूर क्षेत्रों में लगाया गया है। खटीमा की 40 शिक्षिकाओं को सितारगंज व अन्य क्षेत्रों में और जसपुर की शिक्षिकाओं को बाजपुर व अन्य विकास खंडों में भेजा गया है। महिला शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में हुए लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम चुनावों में महिला कार्मिकों को उनके कार्यस्थल के निकट अथवा पिं...