बिहारशरीफ, जून 20 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अधीन कार्यरत महिला शिक्षा सेवकों व शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को हर माह दो दिनों की विशेष छुट्टी दी जाएगी। जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक अनिल कुमार ने इस संबंध में डीएम कुंदन कुमार व डीईओ राजकुमार को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि विशेष अवकाश की स्वीकृति हर माह में एक ही बार दो लगातार दिनों के लिए दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...