कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के लोहकट गांव की इंद्रावती तिवारी पत्नी दिनेश चंद्र भार्गव कंपोजिट विद्यालय महिला में शिक्षा मित्र हैं। उन्होंने बताया कि आठ सितम्बर को करारी इलाके के अर्का महावीरपुर गांव का राज नारायण त्रिपाठी उनके स्कूल पहुंचा और छात्राओं की तस्वीरें खींचने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। साथ ही जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी अपने हाथ में कट्टा लिए हुए था। स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों के ललकारने पर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना को लेकर शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी। मामले की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...