मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय महिला शिक्षा के क्षेत्र में कोहिनूर हीरा है। ये बातें महाविद्यालय में चार दिन पहले विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. अलका जायसवाल ने कहीं। वे शनिवार को शिक्षकों-कर्मियों के साथ बैठक कर रही थीं। उन्होंने शिक्षकों और विभागाध्यक्षों के साथ प्राचार्य प्रकोष्ठ में कॉलेज की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शैक्षिक गतिशीलता में तन्मयतापूर्वक योगदान करें। छात्राओं के हित को सर्वोपरि रखा जाय। छात्राएं नियमित कक्षा कैसे करें और अधिकतम अंक कैसे प्राप्त करें, इस दिशा में विषयानुसार विभागाध्यक्ष छात्राओं की बैठक करें। उन्हें समझाया जाय और उनके अभिभावकों को बुलाया जाए। शैक्षिक गतिविधियों को दुरुस्त किया जाय। बैठक में डॉ. विन...