फतेहपुर, नवम्बर 15 -- असोथर। कस्बे की रहने वाली निशा सिंह पत्नी संतोष सिंह क्षेत्र के हरनवा प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। बताया कि शनिवार को वह स्कूल गई थीं। वहीं हरनवा निवासी विवेक सिंह स्कूल का गेट फांदकर स्कूल के अंदर घुस आया और गाली गलौज करने लगा। उसने मारपीट भी की। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...