अमरोहा, जुलाई 6 -- प्लॉट बेचने के विवाद में पेट्रोल उड़ेलकर आग के हवाले की गई महिला शिक्षामित्र की उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिक्षामित्र की मौत के बाद पुलिस ने अब मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी फरार हैं, पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढेला नगला निवासी किसान समरेश पाल सिंह ने बेटी दीप्ति की शादी करीब 17 साल पहले संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव भंडा के रहने वाले राजीव कुमार के साथ की थी। दीप्ति डिडौली क्षेत्र के गांव शेखूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थी। पिता समरेश पाल के आरोप के मुताबिक दीप...