प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को सिविल लाइंस हनुमान मंदिर मुख्य गेट के समीप शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह, ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा, एमडीएम कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी, जयसिंह, राखी श्रीवास्तव ने पंडाल में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। अनुरागिनी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर करीब 5500 से अधिक लोगों ने शरबत पिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संगीता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आशा शर्मा, संयुक्त मंत्री मोनिका द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, प्रितपाल कौर त्रिपाठी, ललिता तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...