शामली, जून 22 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारी शिक्षक महिलाओं ने बीएसए को ज्ञापन देकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने के 16 जून के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। शनिवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि बिना सोचे समझे कानून का उलंघन करते हुए 16 जून 2025 को एक शासनादेश निर्गत किया गया हैं। जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय उनको पास के बड़े विद्यालयों में पेयर कर दिया जाए और बड़ी चतुराई से भृमित करने के लिए मर्जर को पेयर जैसी नई शब्दावली का नाम दिया गया है। जिले स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मर्जर शब्द का प्रयोग कदापि न किया जाए। शिक्षार्थी एवं शिक्षकों के विरुद्ध यह निर्णय होने के कारण उत्तर प्रदेशीय महिला श...