मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर की पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को चर्चा की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी की अनिवार्यता में राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष उषा रानी व जिला महामंत्री रश्मि मिश्रा के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाएं गांधी नगर स्थित उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंची। वहां उन्होंने शिक्षकों के साथ ड्यूटी करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए राहत दिलाने की मांग की। एक ज्ञापन राज्यमंत्री को सौंपा, जिसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों के लिए जो टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता लागू की है, वह शिक्षकों...