देवघर, सितम्बर 22 -- बंपास टाउन स्थित देवसंघ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशनल रिसर्च (डिप्सर)द्वारा सोमवार को शिक्षा के भविष्य को आकार देने में महिला शिक्षिकों की विकसित होती भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का संचालन डीआईपीसईआर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.बबिता कुमारी ने किया। इस सेमिनार में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानन्दजी महाराज, डीएसएसपी संस्थापक सदस्य देबाशीष दत्ता, डिप्सर के अध्यक्ष प्रो.डॉ.सुदीप रंजन घोष, एसकेएमयू दुमका के डीएसडब्लू डॉ.जैनेंद्र यादव, एसकेएमयू दुमका के प्रोक्टर डॉ.राजीव कुमार, डिप्सर के सचिव सिद्धनाथ सिंह, एसकेएमयू दुमका के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ.पुष्पलता, डीएसएसपी के उपाध्यक्ष असीम चटर्जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं वक्ताओं में यादवप...