पटना, अप्रैल 6 -- शिक्षा विभाग तीन दिनों के अंदर महिला शिक्षकों के तबादले की अगली सूची जारी करेगा। सबसे पहले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाओं की सूची जारी होगी। इसके बाद बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि छह चरणों के शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। अंतिम में पुरुष शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया इस माह तक पूरा करने की कोशिश है। डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों के गणित, विज्ञान और हिन्दी विषय की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अप्रैल में विद्यार्थियों की पिछली कक्षा के पाठ का पुनर्भ्या...