मैनपुरी, मई 3 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक जागीर कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को जिला संयुक्त मंत्री दीप्ति दीक्षित के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें महिला शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में महिला शिक्षकों के तबादला, एरियर, दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्ति, अवकाश की सुविधा, कार्यस्थल पर उचित वातावरण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रिया चौहान ने कहा कि महिला शिक्षकों को दूरदराज इलाके में स्थित विद्यालयों में तैनात न किया जाए। महिलाओं के स्थानांतरण की छूट हो। समय से अवकाश की सुविधा मिले। बैठक में कहा गया कि इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष अनीता कुमारी ने कहा कि महिला शिक्षकों के हित की रक्षा करना महिला शिक्षक संघ का प्रमुख उद्देश्य है।...