फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद कायस्थ सभा की महिला शाखा इस साल भी हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सेक्टर-86 फरीदाबाद में होगा। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी और प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। महासचिव प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली तीज हमारी सांस्कृतिक परंपरा का उत्सव है, जिसे हम सभी महिलाओं की भागीदारी से यादगार बनाएंगे। उन्होंने सभी महिला सदस्यों से इस आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...