गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- -मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत कमिश्नरेट के तीनों जोन की पुलिस ने अभियान चलाया -असहज स्थिति, अपराध या असुरक्षा होने पर बिना डरे पुलिस से संपर्क करने की अपील की गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महिला सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान मिशन शक्ति टीमों और एंटी रोमियो स्क्वाड ने महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा, आत्मरक्षा और उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। नगर जोन के थाना नंदग्राम और वेव सिटी क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो स्क्वाड ने महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया। पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा के सरल उपाय बताए और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए ...