समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- पूसा। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने बुधवार को पूसा प्रखंड में 10 विकास योजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि से चकले वैनी, गंगापुर, कुबौलीराम, मोरसंड, दिघरा, मोहम्मदपुर कोआरी आदि पंचायतो में 6 पीसीसी सड़क, 3 सामुदायिक भवन एवं 1 सीढ़ी घाट इसमें शामिल है। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हर तबके का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है। लोगों खासकर महिलाओं व युवाओ को रोजगार व नौकरी देकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य जारी है। वहीं गांव-गांव में सड़को का जाल, स्वास्थ्य सुविधाएं, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर मूल भूत सुविधाओं से परिपूर्ण करने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। बालिका शिक्षा ...