बक्सर, नवम्बर 14 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। इस जीत में महिलाओं व युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वर्ग ने विस चुनाव में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ वोट की थी। महिलाओं ने जहां महिला रोजगार योजना व उज्जवला योजना, छात्राओं ने सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण, नि:शुल्क साइकिल व पोशाक और युवा वर्ग ने सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम सहित अन्य कई मुद्दों पर वोट किया। इसमें 125 यूनिट फ्री बिजली और युवाओं के लिए सरकारी नौकरी व 01 करोड़ रोजगार देने के वादों का भी इस चुनाव में एनडीए की जीत पर काफी असर रहा। बता दें कि शुक्रवार को इसके परिणाम जारी कर दिए गये है। इस क्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के बक्सर, डुमरांव व राजपुर में एनडीए प्र...