कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर में महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ एसपीईसी चेयरमैन प्रो. राहुल मंगल ने किया। महिला एकल वर्ग में आरती ने स्वर्ण,कीर्ति भटनागर ने रजत और निकिता ने कांस्य पदक जीता। महिला युगल वर्ग में कीर्ति और आरती की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। पूजा गोपाकुमार और चंदना की जोड़ी ने रजत तथा अंजली और निकिता की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। मिक्सड युगल में कीर्ति और नागेश की जोड़ी ने स्वर्ण, आरती और नवीन की जोड़ी ने रजत तथा पल्लवी और मयूर अवस्थी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. कांतेश बलानी, प्रो. धारवत श्रीनिवास, प्रो. राहुल मंगल, डॉ. जैस रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. पंकज ...