फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- शिकोहाबाद। रविवार को गांव चैरई में दंपति में विवाद में पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर देने के मामले में महिला को लेने पहुंचे मायके पक्ष, ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट हो गई थी। इस मामले में महिला के भाई ने अपने बहनोई सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोपाली निवासी नगला रघौल थाना खैरगढ़ ने अपनी बहन नीलम का शादी चैरई निवासी विजय कुमार से की थी। 2 नवंबर को दंपति में विवाद होने पर पति ने अपनी पत्नी को पीट दिया। महिला ने अपने मायके पक्ष को घटना से अवगत कराया तो विवाहिता का भाई देवजीत, नीरज, योगेंद्र, रामजीत, महिला के पिता सोपाली अपनी बेटी को लेने के लिए पहुंच गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान ससुरालियों ने अपने साले, ससुर पर हमला कर दिय...