कौशाम्बी, मई 2 -- कानपुर जिले के शचेडी थाना क्षेत्र के रौतेपुर गांव निवासी अशोक कुमार 30 अप्रैल को अपनी 20 वर्षीय पत्नी दीपमाला के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। अजुहा कस्बा के समीप पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दीपमाला की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतका के ससुर मान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा निवासी 80 वर्षीय रुद्र प्रसाद त्रिपाठी को गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। घायल बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मृतक के नाती दीपक त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...