अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। देव इन्द्रावती पीजी कालेज कटेहरी में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति एवं महिलाओं के हितार्थ विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जानकारी दी गई। एडीजे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर महिलाओं हितार्थ एवं सशक्तीकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को भी उनके अधिकारों व कानूनी सहायता प्रदान करना ही नालसा की थीम है। महिला थानाध्यक्ष ज्योती वर्मा ने महिलाओं व बालिकाओं की सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 112, 1090, 1076, 102...