संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बकैनिहा उर्फ पकड़ी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा पत्नी सुनील व उसकी नवजात बच्ची के मौत के मामले की जांच दो सदस्यीय कमेटी करेगी। सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। मामले में मृतका के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर गलत आपरेशन करने से मौत होने का आरोप लगाया था। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिस पर चिकित्सकों ने बिसरा को प्रिजर्व कर दिया है। मनीषा को बीते बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उनके पति सुनील ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर में भर्ती कराया था, जहां पर चिकित्सक ने महिला का आपरेशन करके प्रसव कराया। इस दौरान महिला ने बेटी को जन्म दिया था। लेकिन उसकी हालत ठीक न होने के कारण हायर सेंटर रेफर क...