पूर्णिया, नवम्बर 28 -- रानीपतरा/संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित लोहिया नगर के प्रगतिशील किसान शशि भूषण सिंह के खेत में बुधवार को एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम में आत्मा कटिहार (कृषि विभाग) के द्वारा 45 महिला एवं पुरुष कृषक एवं दो पदाधिकारी -सुभाष कुमार, राकेश कुमार के द्वारा किसान शशि भूषण सिंह, के काला धाना, बेबी कार्न एवं सब्जी उत्पादन के विषयों पर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराया गया। वहीं किसान शशि भूषण सिंह ने बताया कि कृषि विभाग आत्मा कटिहार के द्वारा 45 किसानों की एक टीम हमारे खेत में काला धान,बेबी कार्न एवं सब्जी उत्पादन के विषयों पर प्रशिक्षण लेने पहुंचे। उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...