अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता तीसरे दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित हुई। गुरूवार को पुरूष व महिला वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने क्षमता का प्रदर्शन करके बाजी मारी। गुरूवार को पुरुष वर्ग में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी के मो. मोहसिन प्रथम, देव इंद्रावती पीजी कॉलेज टांडा के विकास सिंह द्वितीय एवं गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर के कपिल मौर्य तृतीय रहे। 400 मीटर की बाधा दौड़ में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज के दिवाकर प्रथम, आचार्य नरेंद्रदेव पीजी कॉलेज के प्रत्यूष सिंह द्वितीय एवं संत भीखादास कॉलेज के शिवशंकर तृतीय स्थान पर रहे। 20 किमी वॉक में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज के सर्वजीत पटेल प्रथम एवं...