कुशीनगर, सितम्बर 14 -- कुशीनगर। गन्ना विभाग लघु किसानों समेत महिला किसानों को सप्लाई टिकट जारी करने में प्राथमिकता देगा। इसके लिए बाकायदा शिड्यूल जारी किया है। इससे छोटे किसानों समेत महिलाओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। गन्ना आयुक्त लखनऊ के आदेश पर जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना किसानों के हित में राज्य सरकार ने किसानों के लिये बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 72 कुंतल के सट्टा धारक के स्थान पर 81 कुंतल सट्टा धारक को छोटे गन्ना किसान मानते हुये उनकी पेड़ी गन्ने की पर्चियां 01 से 03 पक्ष में तथा पौधे गन्ने की पर्चियां 07 से 09 पक्ष में जारी होगी। महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत पहली बार लघु महिला गन्ना किसानों को (81 कुंतल या 09 पर्ची बेसिक मोड) को शत प्रतिशत पेड़ी गन्ने की पर्चियां 01 से 03 पक्ष में तथा पौधे गन्ने की पर्चियां 07 से ...