दरभंगा, नवम्बर 15 -- दरभंगा। राजद का गढ़ मानी जानी वाली दरभंगा ग्रामीण सीट पर भी महागठबंधन का किला ध्वस्त हो गया। मुस्लिम-यादव समीकरण की वजह से इसे महागठबंधन के लिए ये सबसे सेफ सीट माना जा रहा था। हालांकि इस बार जदयू के राजेश मंडल ने छह बार के विधायक व पूर्व मंत्री राजद के ललित कुमार यादव को सीधे मुकाबले में 18453 वोटों से हराकर एनडीए का झंडा बुलंद कर दिया। इस सीट पर जन सुराज पार्टी केवल अपनी उपस्थित ही दर्ज कर सकी। पार्टी दरभंगा ग्रामीण सीट पर ललित यादव को केवल एक बार हार का सामना करना पड़ा था जब जदयू के प्रभाकर चौधरी ने उन्हें शिकस्त दी थी। हालांकि किसी दल को बहुमत नहीं मिलने की वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। विशेषज्ञों की मानें तो महागठबंधन की ओर से की गई चुनावी घोषणाओं को यहां के अधिकतर मतदाताओं ने नकार दिया। रोजगार क...