रुद्रपुर, मई 20 -- काशीपुर संवाददाता। एक व्यक्ति ने महिला व उसके एक साथी पर उसका अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए की रंगदारी लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला समेत उसके एक अन्य साथी पर मुकदमा दर्ज किया है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 28 अप्रैल को वह चैती मेला घूमने गया था। वहां पर उनकी एक पुरानी परिचित नीलू पत्नी वेद प्रकाश निवासी श्यामपुरम कॉलोनी व उनके साथ कुछ अन्य लोग मिले। तब नीलू ने उससे कहा कि आजकल तो आप दिखाई भी नहीं देते। आपको आज मेरे साथ घर चलना पड़ेगा। इसके बाद वह उसके घर चला गया। इस दौरान नीलू ने दिल्ली चाट भंडार से चाट व कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीद ली। इसके बाद नीलू ने उस...