सीतामढ़ी, जून 23 -- चोरौत, एक संवाददाता। भंटावारी पंचायत के सपहा गांव स्थित घर से नैहर के लिए निकली बी देवी तथा उसके छोटे-छोटे चार बच्चे की अपहरण होने के चार माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय पुपरी के परिवाद पत्र के आदेश पर चोरौत थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। न्यायालय पुपरी से निर्गत परिवाद पत्र के आदेश पर दर्ज एफआईआर में परिवादी संजय राम ने बताया है कि वह जिविकोपार्जन के लिए जयपुर में मजदूरी करता है। इधर 23 फरवरी को उसकी पत्नी बी देवी चार बच्चों के साथ अपने नैहर पुपरी थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के लिए निकली थी। इसी क्रम में सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी कमलेश कुमार पिता लक्ष्मी महतो, उर्मिला देवी पति मोहन राय व अज्ञात अन्य आरोपियों की सहयोग से मिलकर उसकी पत्नी व बच्चों का अपहरण कर लिया। उसकी पत्नी अपने साथ च...