मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- भोगांव। महिला ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि तीन लोग उनके घर में घुसकर मारपीट और अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं। रविवार को कस्बा बेवर के मोहल्ला ब्रह्मनान गमा देवी मंदिर निवासी रानी देवी पत्नी बंटू कश्यप ने एसडीएम से मुलाकात की। बताया कि लगभग 22 दिन पहले मोहल्ले के रहने वाले तीन युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर उन्हें और उनकी बेटियों को पीटा। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें अपमानित किया और मोहल्ला छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि उसका परिवार मोहल्ले में अकेला कहार जाति का है और पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। रानी देवी ने एसडीएम से रिपोर्ट दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई और न्याय नहीं मिलने पर...