लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। निगोहां कोतवाली में महिला व्यापारी ने सीए के खिलाफ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने प्लॉट पर कब्जा दिलाने के बदले रुपये लिए थे। ऐशबाग वॉटर वर्क्स रोड निवासी सुनीता जायसवाल की मोहनलालगंज मीनापुर में जमीन है। जिसका सौदा सुनीता के पति रामजी जायसवाल ने 70 लाख में किया था। कुछ वक्त पहले पति की मौत हो गई। इसके बाद सुनीता ने जमीन का सौदा पूरा करने के लिए जमीन मालिक मनोज त्यागी से सम्पर्क किया। बातचीत में पता चला कि 20 लाख रुपये बकाया है। जिनके मिलने के बाद ही जमीन पर कब्जा मिल सकता है। सुनीता ने आरोप लगाया कि सीए तबरेज आलम और नरेंद्र सिंह तोमर को 20 लाख रुपये देकर डील करने के लिए भेजा था। पर, आरोपितों ने मनोज त्यागी को रुपये नहीं दिए। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित ने निगोहां थाने में...