लखनऊ, जून 15 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। पुलिस ने महिला परचून दुकानदार से चेन लूट की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के साथ चेन खरीदने वाला सर्राफ भी पुलिस की गिरफ्त में है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक 11 जून की रात निजामपुर में परचून दुकानदार सियारानी से बाइक सवार तीन बदमाश चेन लूट कर भागे थे। बेटे अजय साहू ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बा पुलिस ने सीसी कैमरे खंगालने शुरू किए। करीब 150 कैमरे देखने के बाद बाइक सवार बदमाशों की पहचान हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि सियारानी से चेन बलियाखेड़ा निवासी हर्षित यादव ने छीनी थी। वहीं, बाइक पर गोसाईंगंज निवासी दीपक श्रीवास्तव और डालखेड़ा निवासी प्रांशु बैठे हुए थे। बदमाश गुटखा लेने के बहाने से दुकान पर पहुंचा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ...