मुंगेर, नवम्बर 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में जमालपुर विधानसभा के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र और तारापुर विधानसभा के अधीन पड़ने वाले प्रखंड क्षेत्र में महिला वोटरों का उत्साह पुरुषों के मुकाबले अधिक रहा। सुबह से सभी बूथों पर मतदान के लिए कतार में महिलाओं की उपस्थिति अधिक रही। गांव के बूथ हो या शहरी क्षेत्र के बूथ, सभी बूथों पर महिलाओं की कतार काफी कुछ बयां कर रहा था। जमालपुर विधानसभा के अधीन हवेली खड़गपुर प्रखंड में कुल 59.49% मतदान हुआ। जिसमें 57.2% पुरुष और 62.10% महिलाओं ने मतदान किया। वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 54.90% जबकि इसके अधीन पड़ने वाले हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में 58.33 % मतदान हुआ। तारापुर विधानसभा अंतर्गत हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 46612 मतदाताओं ने वोट कास्ट किया। जो वोट...