आरा, जून 4 -- पीरो, संवाद सूत्र महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अभियारन चलाने का फरमान जारी किया है। तरारी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि छह, सात और आठ जून की सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के कवरेज एरिया में घर-घर जायेंगे। साथ ही 11 बजे से 12 बजे तक बूथ पर समय देंगे। 18 वर्ष की किशोरियों से प्रपत्र छह भरवाकर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। एक भी किशोरी का नामांकन छूट गया, तो अनुशासनिक कारवाई होगी। प्रपत्र सात और प्रपत्र आठ भरने की विशेष ट्रेनिंग भी सभी बीएलओ को दी जा चुकी है। एक जगह से दूसरे जगह नाम ट्रांसफर करने पर प्रपत्र सात और मौत की स्थिति में प्रपत्र आठ भरवाने का भी आदेश दिया गया ...